October 10, 2024

आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु गठित होगी प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट – कलेक्टर

0

अम्बिकापुर। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर विलास भोसकर ने गत सप्ताह हुई कलेक्टर कांफ्रेंस के संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने बैठक में कहा कि विभागों को शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों और विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की समस्या आने पर तुरंत संज्ञान में लाएं जिससे त्वरित निराकरण किया जा सके और निर्बाध रूप से जनकल्याण के कार्य संचालित हों और जिले की प्रगति हो। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन पर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप आवास योजना में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं को जाएगी।

आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु गठित होगी पीएमयू

आवास योजना के बेहतर संचालन हेतु कलेक्टर की पहल पर प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट गठित की जाएगी। यह यूनिट जिला, जनपद एवं क्लस्टर स्तर पर होगी, जो प्रतिदिन आवास निर्माण की रिपोर्ट देगी। कलेक्टर ने कहा कि आवास योजना शासन की प्राथमिकता है। आवास निर्माण का कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए पीएमयू गठित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक पीएम जनमन, प्रधानमंत्री आवास योजना और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा होगी। इसके बाद समय सीमा की बैठक होगी। इसी तरह गत दिवस हुए आवास गृह प्रवेश की तर्ज पर जिले में हर माह के किसी एक मंगलवार को आवास गृह प्रवेश का कार्यक्रम किया जायेगा, जिसमें उस माह में पूर्ण हुए घरों में हितग्राहियों का प्रतीकात्मक गृह प्रवेश कराया जायेगा।

भू माफिया पर करें सख्त कार्यवाही

कलेक्टर भोसकर ने बैठक में कहा कि सभी राजस्व अधिकारी भूमि से जुड़े मामलों पर किसी तरह की लापरवाही ना बरतें और भू माफिया पर सख्ती से कार्यवाही करें। उन्होंने बीते दिनों आवेदकों द्वारा राजस्व बोर्ड के आदेशों की कूट रचना प्रस्तुत करने के मामलों पर भी विशेष ध्यान देने कहा।


कलेक्टर कांफ्रेंस की तर्ज पर होगी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

आगामी समय में कलेक्टर कांफ्रेंस की तर्ज पर जिले में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर तीन माह में एक मैराथन बैठक होगी जिसमें सभी विभागों से विभिन्न योजनाओं में जिले की स्थिति की समीक्षा होगी। इसी तरह उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्था सुधारने, घाटबर्रा में वित्तीय साक्षरता कैंप, धान खरीदी केंद्रों के रखरखाव, आंगनबाड़ियो में बच्चों की उपस्थिति, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, ओबीसी सर्वे को समय पर पूर्ण करने, स्कूली बच्चों के जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनाए जाने की प्रगति की जानकारी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, अपर कलेक्टर सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े