नीट यूजी : 24 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम में लिया भाग, जानिए कैसा रहा प्रश्न का लेवल?…
नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट का आयोजन पूरे देशभर में किया गया। परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स के मन में सबसे ज्यादा उत्सुकता रहती है कि इस वर्ष प्रश्न पत्र का लेवल कैसा रहा और उनका प्रदर्शन कैसा रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का आयोजन 5 मई को दोपहर 2 बजे से सायं 5:20 तक किया गया है। जिसमें इस वर्ष के एग्जाम के लिए 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने अपनी सहभागिता निभाई। परीक्षा देशभर में 557 शहरों एवं विदेशों के 14 शहरों में आयोजित की गई है।
प्रश्न पत्र का लेवल कैसा रहा ?
एनटीए की ओर से आयोजित परीक्षा में इस बार के सिलेबस में बड़ा बदलाव किया गया है। जिसमे 10 से ज्यादा टॉपिक्स हटाये गये और कुछ नये टॉपिक्स जोड़े गये है। लेकिन एग्जाम के बाद बताया गया कि हटाये गये टॉपिक से भी सवाल आये और नये टॉपिक से एक – दो प्रश्न आये । बता दें कि केमिस्ट्री के क्वांटिटेटिव एनालिसिस से एक सवाल आया । बायो से एनिमल टिश्यू व कॉक्रोच से दो प्रश्न पूछे गये । बाहर के प्रश्नों में एनसीईआरटी के रहे । कैलकुलेशन के सवाल फिजिक्स में आये । इसके नये टॉपिक के प्रश्न नही आये । इस प्रकार मैच और मल्टीप्ल क्वेश्चन की संख्या देखने को मिली । जिसने छात्रों को बुरी तरह उलझाया । इस साल के प्रश्न के आधार पर पेपर औसत लेवल का रहा ।
19 शहरो में हुई आयोजित परीक्षा
एसबीबीएस, बीडीएस, आयुष, वेटनरी और नर्सिंग के पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई । जिसके लिए छत्तीसगढ़ से 43 हजार से ज्यादा छात्रो ने आवेदन किया । जिसमें रायपुर में 17 एग्जाम सेंटर बनाये गये । साथ ही 19 शहरों में सेण्टर में में एग्जाम लिया गया । छत्तीसगढ़ में 10 शासकीय व 3 प्राइवेट संस्थान है जिसमें एमबीबीएस की 1910 सीटें है रायपुर के नेहरु मेडिकल कॉलेज में 230 एमबीबीएस व आयुर्वेद के 3 कॉलेज शामिल है बीएनवायएस व होम्योपैथी में 50 – 50 सीटें मौजूद है । बीडीएस की 600 सीटें है ।
रिजल्ट के टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया में भी हुए बदलाव
परीक्षा में किये गये परफॉरमेंस के आधार पर परिणाम तय किये जाते है । इस बार रिजल्ट में टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया में भी बदलाव किया गया । मतलब यदि दो या उससे अधिक छात्रों के नंबर यदि एक जैसे आते है तो पहले बायोलॉजी (बॉटनी व जूलॉजी) में हाई स्कोर वाले छात्रो, फिर केमिस्ट्री और अंतिम फिजिक्स के नुमेर के आधार पर तय होगा स्थिति । बाद में भी अगर बराबरी होती है तो कंप्यूटर के उपयोग से लॉटरी निकली जाएगी । फिर आयु व आवेदन क्रमांक के आधार पर परिणाम घोषित किये जायेंगे ।