February 16, 2025

नगर निगम जोन क्रमांक 7 बिल्डिंग से ए. सी. की कॉपर पाइप ले उड़े चोर…

0

 

रायपुर। अग्रसेन चौक स्थित नगर निगम जोन क्रमांक 7 की बिल्डिंग में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं सोमवार रात नगर निगम जोन क्रमांक 7 की बिल्डिंग में स्थित श्री रावतपुरा सरकार सिटी ऑफिस से ए. सी. की कॉपर पाइप पर हाथ साफ कर दिया. मामला शहर के व्यस्ततम अग्रसेन चौक, समता कॉलोनी का है जहाँ 2 जनवरी की शाम 6 बजे के बाद श्री रावतपुरा सरकार सिटी ऑफिस में लगे 4 ए. सी. के कॉपर पाइप को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बिल्डिंग की छत से चुरा  लिया. कुछ समय पहले से लगातार ऐसी चोरियां हो रही है कभी किसी की महँगी सेंडल तो कभी ऑफिस में रखी कुर्सियों पर चोर हाथ साफ कर रहे है. इस चोरी की सूचना आजाद चौक थाने में कराई गयी है जिन्होंने आश्वासन दिया है की आगे ऐसी चोरी नहीं होगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े