“हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” की जयकारों धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मांष्टमी का उत्सव…
कुम्हारी| श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल दुर्ग कुम्हारी में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थी राधा कृष्ण के परिधान में बड़ी ही मनमोहक लग रहे थे| छात्र/ छात्राओं के द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए जो बहुत ही सराहनीय रहे दीर्घ अवकाश के उपरांत मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन शालेय मैदान में किया गया| सभी विद्यार्थियों ने अपूर्व उत्साह दिखाई दे रहा था| उक्त अवसर पर कैम्पस डायरेक्टर डाॅ प्रीति गुरनानी मैम भी उपस्थित रही|
जिन्होंने बच्चों को कृष्ण जन्मोत्सव की अनेकानेक बधाइयां दी प्राचार्य श्री धर्मेन्द्र नाथ राय जी ने भगवान श्री कृष्ण का पूजन अर्चन किया| वह विद्यार्थियों को संदेश दिया कि श्री कृष्ण ने अर्जुन को निमित्त मानकर सारे विश्व को गीता के रूप में उपदेश दिया कि इंसान को कर्म करने का अधिकार है परंतु फल की इच्छा नहीं करना चाहिए| फल तो भगवान की इच्छा में समर्पित करना चाहिए| कृष्ण जन्मोत्सव के अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया|
फोटो गैलरी