November 10, 2024

जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग ने मनाया, क्लोजिंग द गैप, ब्रेस्ट फीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल की विश्व स्तनपान दिवस थीम पर…

0

जगदलपुर। जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग जगदलपुर में दिनांक 1/8/2024 से 7/8/2024 तक विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया। जिसके लिए सात दिन अलग-अलग प्रोग्राम आयोजित किये गये । जिसकी इस वर्ष की थीम क्लोजिंग द गैप, ब्रेस्ट फीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल रहा ।


सात दिन किये गये विभिन्न प्रोग्राम

विश्व स्तनपान दिवस पर सात दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये । जिसमें 01 अगस्त को कॉलेज कैंपस में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीएनएम सेकंड ईयर की सपना को दिया गया । इसके बाद 2 अगस्त को श्री महेंद्र कर्मा हॉस्पिटल डिमरापाल में हेल्थ एजुकेशन दिया गया व लोगो को स्तनपान के महत्व को बताया गया । कार्यक्रम को लगातार  बढ़ाते हुए  5 अगस्त को कॉलेज जगदलपुर इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जीएनएम सेकंड ईयर की निशु को प्रथम स्थान , जीएनएम सेकंड ईयर की संक्रांति को द्वितीय स्थान तथा बीएससी नर्सिंग के प्रतीक को तृतीय स्थान दिया गया ।

क्विज प्रतियोगिता व रैली निकालकर किया जागरूक

विश्व स्तनपान दिवस के अंतिम पड़ाव में पंहुचने पर 6 अगस्त को कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता करवाया गया ।  जिसमें प्रथम स्थान उर्मिला एवं ग्रुप को दिया गया । इसके बाद दिनांक 7 अगस्त को ग्राम आसना में रैली निकाला गया । लेकिन भारी वर्षा के कारण नुक्कड़ नाटक ग्राम आसना में ना दिखा कर कॉलेज में प्रस्तुत किया गया । सभी शिक्षक व विद्यार्थियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।

इस सात दिवसीय आयोजित किए गए विश्व स्तनपान दिवस के सफल आयोजन के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के वाईस चेयरमैन डॉ. जे. के. उपाध्याय ने जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के सभी स्टाफ को बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े