भारत का बड़ा हॉस्पिटल अपोलो ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल ने रावतपुरा ग्रुप नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग और जी एन एम के छात्रो के लिए प्लेसमेंट आयोजित किया … भारत के बड़े ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल में नर्स की सेवाएं देंगी छात्राएं ….. वाईस-चेयरमैन डॉ जे के उपाध्याय ने छात्रो के लिए शुभकामनाये दी ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के रावतपुरा नर्सिंग छात्राएं अपोलो ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल बिलासपुर में सेवाएं देंगी। बीएससी नर्सिंग और जी एन एम की छात्राओं की कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा प्लेसमेंट करवाई गई। अपोलो ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल बिलासपुर के ह्यूमन रिसोर्स हेड डॉ तृप्ति द्वारा छात्र -छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया।
इन साक्षात्कारों में छात्राओं का परिणाम सराहनीय रहा। सभी छात्र -छात्राये दूसरे राउंड की परीक्षा को पास करके अपोलो ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगी। हर वर्ष की तरह रावतपुरा ग्रुप नर्सिंग कॉलेज का प्रयास रहा कि छात्राओं को सबसे बेहतरीन अस्पतालों में शानदार पैकेज पर प्लेसमेंट मिल सके।
कॉलेज के वाईस-चेयरमैन डॉ जे के उपाध्याय, प्रिंसिपल एवं स्टाफ ने छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।