भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह व पीआर श्रीजेश को दिया जा रहा एफआईएच स्टार अवार्ड्स में शीर्ष सम्मान…
लुसाने (स्विट्जरलैंड)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और दिग्गज खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने वर्ष 2024 के लिए क्रमशः एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर और गोलकीपर ऑफ द ईयर पुरस्कार हासिल किया है। हरमनप्रीत और श्रीजेश दोनों को ओमान में 49वीं एफआईएच कांग्रेस के दौरान यह सम्मान मिला। हरमनप्रीत ने शीर्ष पुरस्कार हासिल करने के लिए नीदरलैंड के जोएप डी मोल और थियरी ब्रिंकमैन, जर्मनी के हेंस मुलर और इंग्लैंड के जैक वालेस को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान हासिल करने में सफल रहा।
बता दें कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में 10 गोल करके स्कोरिंग तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया, जिसमें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक मैच में किए गए दोनों गोल शामिल हैं, जिसे भारत ने 2-1 से जीतकर ओलंपिक में अपना लगातार दूसरा पोडियम स्थान सुनिश्चित करने में सफल रहा है। पेरिस ओलंपिक के बाद खेल से संन्यास लेने वाले दोहरे ओलंपिक पदक विजेता श्रीजेश ने नीदरलैंड के पिरमिन ब्लाक, स्पेन के लुइस काल्ज़ादो, जर्मनी के जीन-पॉल डैनबर्ग और अर्जेंटीना के टॉमस सैंटियागो को हराकर गोलकीपर वर्ग में शीर्ष पुरस्कार जीता।
पेरिस ओलंपिक में 10 गोल करके स्कोरिंग तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया
हरमनप्रीत ने नीदरलैंड के जोएप डी मोल और थिएरी ब्रिंकमैन, जर्मनी के हेंस मुलर और इंग्लैंड के जैक वालेस की जोड़ी को पछाड़कर शीर्ष पुरस्कार हासिल किया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में 10 गोल करके स्कोरिंग तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया, जिसमें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक मैच में किए गए दोनों गोल शामिल हैं, जिसे भारत ने 2-1 से जीतकर ओलंपिक में अपना लगातार दूसरा पोडियम स्थान सुनिश्चित किया। पेरिस ओलंपिक के बाद खेल से संन्यास लेने वाले दोहरे ओलंपिक पदक विजेता श्रीजेश ने नीदरलैंड के पिरमिन ब्लाक, स्पेन के लुइस काल्ज़ादो, जर्मनी के जीन-पॉल डैनबर्ग और अर्जेंटीना के टॉमस सैंटियागो को हराकर गोलकीपर वर्ग में शीर्ष पुरस्कार जीता।
हरमनप्रीत उस भारतीय टीम का भी अहम हिस्सा थे जिसने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर 41 साल का पोडियम सूखा खत्म किया था। उन्होंने इससे पहले 2020-21 और 2021-22 में दो मौकों पर FIH प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है, लेकिन तीसरा पुरस्कार शायद सबसे कीमती हो, क्योंकि यह पुरस्कार उन्होंने अपने पहले प्रयास में पेरिस में कांस्य पदक जीतकर अपने देश को ओलंपिक पदक दिलाया था, जिसके बाद 2023 में उन्हें कप्तान नियुक्त किया जाएगा।
एफआईएच पुरस्कारों के अन्य विजेता
नीदरलैंड की यिब्बी जानसन (वर्ष की महिला खिलाड़ी), चीन की ये जिओ (वर्ष की महिला गोलकीपर), पाकिस्तान की सुफियान खान (वर्ष का पुरुष उभरता सितारा), अर्जेंटीना की जो डियाज (महिला उभरती हुई खिलाड़ी) , नीदरलैंड के जेरोइन डेल्मी (वर्ष का पुरुष कोच), एलिसन अन्नान (वर्ष की महिला कोच), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव रोजर्स (वर्ष का पुरुष अंपायर), स्कॉटलैंड की सारा विल्सन (वर्ष की महिला अंपायर)।