February 11, 2025

BREAKING NEWS :LPG गैस सिलेंडर के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी …

0
LPG गैस सिलेंडर के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी

आज से नए महीने की शुरुआत के साथ महंगाई भी बढ़ गयी । साथ ही कई महत्वपूर्ण त्यौहार आने को है लेकिन उससे पहले ही देशवासियों को महंगाई की मार भी झेलनी पढ़ेगी आज से पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी है। कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में ₹100 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में 1,833 रुपये हुआ गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से ज्यादा का उछाल आया है।तो 1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम के सिलेंडर पर 100 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है ।

जिसमे 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर यानी घरेलू इस्तेमाल में आने वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है | IOCL के वेबसाइट के मुताबिक तो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये हो गई है।वहीं, पहले यह सिलेंडर 1731 रुपये में मिल रहा था। देश के अन्य महानगरों की बात करें, तो मुंबई में इसकी कीमत 1684 से बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है। वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 1943 रुपये हो गई है।

तो महीने भर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 300 से ज्यादा रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है ।इससे पहले अक्टूबर महीने की पहली तारीख को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 209 रुपये तक बढ़ाए गए थे। अब एक बार फिर इसकी कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।बढ़ती कीमतों का ज्यादा प्रभाव कोलकाता में देखने को मिला है। यहां सिलेंडर की कीमतों में 103.50 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े