श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में बी.फार्मा 2021 बैच के लिए भव्य फेयरवेल का आयोजन थर्ड ईयर छात्रों ने सीनियर्स को दी भावभीनी विदाई,

झांसी। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, झांसी में बी.फार्मा सत्र 2021 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल समारोह 2025 का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्थान प्रबंधक डॉ. सत्येंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें फार्मेसी प्राचार्य डॉ. सीमांत शर्मा एवं आईटीआई प्राचार्य अलंकार शुक्ल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सीनियर छात्रों द्वारा देव पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
इसके पश्चात शिक्षकों का पारंपरिक रूप से तिलक व चंदन लगाकर स्वागत किया गया। समारोह में छात्रों द्वारा गीत, कविता पाठ और समूह नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को संगीतमय बना दिया।
छात्र-छात्राओं ने मंच पर अपने अनुभव साझा करते हुए संस्थान में बिताए चार वर्षों को “स्वर्णिम और अविस्मरणीय” बताया।
उन्होंने कहा कि संस्थान के शिक्षक एवं प्रबंधन सदैव छात्रों के हित में समर्पित रहे हैं, जिसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे।
शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं एवं जीवन में नैतिकता, कर्तव्यपरायणता तथा राष्ट्रहित को सर्वोच्च मानकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
संस्थान प्रबंधक डॉ. सिंह ने परम् पूज्य गुरुदेव के चरणों में नमन करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब छात्र अपने अर्जित ज्ञान को समाज और देश के कल्याण हेतु प्रयोग में लाएं।
कार्यक्रम के अंत में थर्ड ईयर के छात्रों द्वारा सीनियर्स के लिए एक भावभीनी फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। उन्होंने अपने सीनियर्स एवं समस्त स्टाफ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागों के प्राचार्य, शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।