दिल्ली-NCR समेत यूपी-बिहार में देर रात तेज भूकंप से कांप उठी धरती
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई
दिल्ली-एनसीआर में देर रात काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग काफी सहम गए। भूकंप के झटके लगातार 30 से 40 सेकंड तक महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। भूकंप का समय रात करीब 11.32 मिनट रहा। नेपाल में भूंकप से भीषण तबाही हुई है। यहां भूकंप के तेज झटकों की वजह से 69 लोगों की जान चली गई।
नेपाल के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम कई इमारतें भूकंप के झटके से ढह गईं। भूकंप की वजह से कई लोग घायल हुए । स्थानीय प्रशासन का कहना है कि भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। भूकंप के झटके यूपी के साथ ही बिहार में महसूस किए। भूकंप का झटके इतना जबरदस्त थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कई लोग अपने बच्चों को गोद में लेकर नीचे की तरफ भागे। एनसीआर में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने फ्लैट से बाहर निकल आए। लोगों का कहना था कि ऐसा महसूस हो रहा था कि पूरी बिल्डिंग कांप रही है।
यूपी और बिहार में भी झटके महसूस किये गये