श्री रवि शंकर महाराज श्री के सानिध्य में 1 करोड़ अर्चन के साथ भक्तो को मिला माँ का आशीर्वाद…

नरसिंहपुर : नरसिंहपुर जिले के माँ नर्मदा के उत्तरी तट लीला पैलेस राजमार्ग चौराहे पर पूर्णिमा के पावन अवसर पर परम पूज्य गुरुदेव संत श्री रवि शंकर महाराज श्री के सानिध्य में श्री राजराजेश्वरी कोटि कुमकुमार्चन (1 करोड़ अर्चन) का कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। यहां 50000 भक्तो ने मां राजराजेश्वरी का 1 करोड़ अर्चन एक साथ मिलकर किया। विधायक संजय शर्मा कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे।
श्री राजराजेश्वरी कोटि कुमकुमार्चन, मां राजराजेश्वरी की आराधना है जिसमे माँ के अनेक नामो से उनको दिव्य सामग्रियां अर्पित करते हुए अर्चन किया गया। पूर्णिमा के अवसर पर राजमार्ग नरसिंहपुर जिले के माँ नर्मदा के उत्तरी तट पर विराट एवं ऐतिहासिक आयोजन हुआ। एक साथ 50,000 से भी अधिक भक्त परम पूज्य गुरुदेव संत श्री रवि शंकर महाराज श्री (श्री रावतपुरा सरकार) के सानिध्य में 1 करोड़ अर्चन एक साथ करके इस धार्मिक महोत्सव के सहभागी बने।