श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में हुआ कैंपस ड्राइव, 81 छात्र-छात्राएं हुए शामिल…

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार के अन्तर्गत संचालित नर्सिंग कॉलेज मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कुम्हारी, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग रायपुर, रविशंकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग नवा रायपुर व बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग बिलासपुर के विद्यार्थियों के लिए एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट मुंबई ने प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की।
आपको बता दे कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट मुंबई की डॉ. असिफा शेख- डिप्टी मेडिकल डायरेक्टर एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट, अवेश अली खान के साथ प्रिया मौजूद रहे।
छात्रों का साक्षात्कार किया गया
प्लेसमेंट ड्राइव में पहले लिखित परीक्षा आयोजित की गई, उसके बाद सफल छात्रों का साक्षात्कार किया गया । जिसमे सभी नर्सिंग के ज्यादातर छात्रों ने सभी प्रकिया में खरी उतरी व स्टाफ नर्स के पद पर अच्छे पैकेज पर चयनित हुई।
इसी कड़ी के प्लेसमेंट ड्राइव में ओम प्रकाश त्रिपाठी- डिप्टी डायरेक्टर (srgoi), सादाब- स्किल ट्रेनर (SRU), सुधीर साहू- अस्सिस्टेंट डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन (srgoi), राकेश यादव-कैमरा मैन, सोनम साहू-ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर नर्सिंग कुम्हारी, स्वेता – ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर नर्सिंग रायपुर, चांदनी – ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर नर्सिंग नवा रायपुर, जेरिस- ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर नर्सिंग बिलासपुर का अहम योगदान रहा।
एस.एस.बजाज कार्यकारी निदेशक श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट व डॉ. एस.के. सिंह कुलपति श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाये दी।
फोटो गैलरी