सही आहार के मायने बताकर मनाया गया मदर टेरेसा कालेज ऑफ नर्सिंग में पोषण दिवस…..

कुम्हारी। श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में पोषण दिवस मनाया गया जिसमें सही आहार और आहार को कैसे ग्रहण करना चाहिए इस विषय पर जानकारी दी गयी। पोषण दिवस के अवसर पर नर्सिंग के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा एक लघु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसके अंतर्गत विभिन्न आहारों, रोगोपचार आहार एवं आहार प्रणाली का प्रदर्शन छात्रों द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता सूझ-बूझ का परिचय देते हुए सही आहार के जीवन में क्या मायने है इसके बारे में विस्तृत जानकारी अन्य छात्रों के साथ साझा की।
कार्यक्रम के प्रदर्शन के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर उनका प्रोत्साहन किया। इस कार्यक्रम में डी.चेन्नम्मा भास्कर, प्राचार्या मदर टेरेसा कालेज ऑफ नर्सिंग सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय ने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सफल कार्यक्रम की बधाई दी और ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।