December 8, 2024

विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि जगाने, जागरूक एवं शिक्षित करने हेतु आयोजित हो रहा है ‘‘अन्वेषण’’ कार्यक्रम…

0

जश्पुरनगर। जिले के विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि जगाने एवं उसके प्रति जागरूक करने हेतु ‘‘अन्वेषण’’ कार्यक्रम के तहत अंतरिक्ष ज्ञान अभियान की शुरूआत सोमवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर ‘अंतरिक्ष ज्ञान अभियान’ के तहत विशेष रूप से तैयार किए गए विभिन्न उपकरणों एवं मॉडल से सुसज्जित चलित वाहन को रवाना किया। यह वाहन विशेषज्ञों की टीम के साथ सभी विद्यालयों में भ्रमण करते हुए विद्यार्थियों को अन्तरिक्ष ज्ञान से सुशिक्षित करेंगे।

भारत आज विश्व मानचित्र में अंतरिक्ष महाशक्ति बन कर उभर रहा

इस अवसर पर कलेक्टर व्यास ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाने और उन्हें प्रोत्साहित करने राज्य शासन के द्वारा विज्ञान से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती रही है। जिसके तहत अन्वेषण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। भारत आज विश्व मानचित्र में अंतरिक्ष महाशक्ति बन कर उभर रहा है। आज भारत ने सूर्य और चन्द्रमा से लेकर मंगल तक अपने अभियान संचालित कर रहा है और शुक्र पर भी अपने पैर जमाने को तैयार है।


भारत गगनयान मिशन द्वारा अंतरिक्ष में अपना अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना करने वाला है। ऐसे में जिले के बच्चों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान के संबंध में जागरूक कर इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं एवं अवसरों के प्रति बच्चों को जानकारी देना इस अभियान का लक्ष्य है। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम को उद्देश्य यह भी है कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत का नाम रोषन करने वाले कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स, राकेश शर्मा की तरह ही यहां के बच्चे भी अंतरिक्ष के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।

इग्नाइटिंग ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड्स फाउंडेशन से कराया जाएगा आयोजन

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में आज उपग्रह प्रक्षेपण यानों एसएलव्ही, पीएसएलव्ही, एएसएलव्ही, जीएसएलव्ही, एलएमव्ही और चंद्रयान, मंगलयान, गगनयान, विभिन्न टेलीस्कोप, उपग्रह, स्पेस शूट आदि अंतरिक्ष उपकरणों का प्रर्दशन किया गया था। इसके साथ ही विषेशज्ञों द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भविष्य निर्माण करने एवं विशिष्ट अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर, आईडीवायएम के रत्नेश मिश्रा सहित विद्यालयीन शिक्षक – शिक्षिकाएं तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन की पहल पर इग्नाइटिंग ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड्स फाउंडेशन (आईडीवायएम) के द्वारा जिले में अन्वेषण कार्यक्रम के तहत 18 नवंबर से 04 दिसम्बर तक जिले के विद्यालयों एवं छात्रावासों में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान सत्र का आयोजन कराया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त 05 सदस्यीय विशेषज्ञ दल भी प्रत्येक विद्यालय में उपस्थित होगें। इसमें कक्षा 6वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों हेतु प्रत्येक विद्यालय में 02 घंटे का सत्र आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत जिले के 45 हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के लगभग 12 हजार से अधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े