62वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में रैली निकालकर व फ्री आँख चेकअप सिविर के साथ मनाया गया दूसरा दिन का कार्यक्रम…
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कुम्हारी स्थित, जिला-दुर्ग में आज 62वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह कार्यक्रम का दूसरा दिन सफल रूप से मनाया गया | इस अवसर पर, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्रों के द्वारा रैली निकाला गया, फ्री आँख चेकअप सिविर लगाया गया और घर-घर जा कर डेंगू, सीपीआर के बारे में जागरूकता फैलाया गया | स्टूडेंट्स द्वारा घर – घर जा कर बताया गया कि कार्डियो पल्मोनरी रिसिटेशन यह भी एक तरह की फर्स्ट एड अर्थात प्राथमिक चिकित्सा है।
जब किसी पीड़ित को सांस लेने में तकलीफ हो या फिर वो सांस न ले पा रहा हो और बेहोश हो जाए तो सीपीआर से उसकी जान कैसे बचाई जा सकती है, तथा डेंगू बुखार एक आम संचारी रोग है जिसकी मुख्य विशेषताए है: तीव्र बुखार, अत्यधिक शरीर दर्द तथा सिर दर्द। यह एक ऐसी बीमारी है जो काफी होती है ।
और समय-समय पर इसे महामारी के रूप में देखा जाता है साथ ही, श्री गणेश विनायक फाउंडेशन फ्री आई चेकअप और अपैक्स हॉस्पिटल कुम्हारी द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कराया गया, तथा स्टूडेंट्स के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगो में जागरूकता फैलाने की कोशिश किया गया | यह कार्यक्रम कुम्हारी परिसर निदेशक डॉ. प्रीति गुरनानी और फार्मेसी प्राचार्य डॉ. अलंकार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ तथा इसमे फार्मेसी कुम्हारी के स्टाफ़ आंचल वर्मा, आस्था वर्मा, प्रीति चंद्राकर, रोहिणी आर्मो, हेमकांति, विनीता, विनीता गोटी और लिलिमा बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा |