SRISMR : सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ फाउन्डेशन कोर्स का समापन, छात्रों ने दिया शानदार प्रदर्शन…

नवा रायपुर। श्री रावतपुरा मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, नवा रायपुर में शनिवार को एमबीबीएस के नव प्रवेशित बैच 2024-25 के 15 दिवसीय फाउन्डेशन कोर्स का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ । जिसमे छात्रों ने एकल नृत्य, कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी और फ्री स्टाइल बॉलीवुड ग्रुप डांस में अपनी प्रतिभा दिखाई साथ ही सामाजिक विषयों विशेषकर महिला सशक्तिकरण और देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को नाटक के माध्यम से जागरूक किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम पर एक नजर
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टैंड अप कॉमेडी, रैप सोंग के साथ इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में चिकित्सा संस्थान के सभी विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। संस्थान के डीन डॉ.कुंदन गेदाम ने छात्रों के टैलेंट की सराहना की। फाउंडेशन कोर्स पूरा करने के बाद छात्र अब 4 नवंबर 2024 से शुरू होने वाले एमबीबीएस की पढाई की आने वाली हर चुनौती का सामना करने के साथ साथ उनके सॉफ्ट स्किल डेवेलोप करने पर भी जोर दिया।
फाउंडेशन कोर्स में डॉक्टर, स्टाफ व छात्रों का रहा योगदान
श्री रावतपुरा मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, नवा रायपुर के डीन डॉ.कुंदन गेदाम ने फाउंडेशन कोर्स को सफल बनाने के लिए स्टाफ, सभी संकाय, प्रथम एमबीबीएस विषयों के एचओडी डॉ. राजानंद गायकवाड़, डॉ. दिव्या अग्रवाल, डॉ. ऋचा लाठ, डॉ. अनिरुद्ध जिभकाटे, डॉ. मनीष प्रसाद, डॉ. विवेक अगवान, डॉ. संजय अग्रवाल को धन्यवाद दिया।
कॉलेज की चिकित्सा शिक्षा इकाई, तकनीकी टीम, कॉलेज के कर्मचारियों और श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट की पूरी प्रबंधन टीम को उनके समर्थन के लिए विशेष रूप से अतुल तिवारी, सलिल श्रीवास्तव, एसएस बजाज को भी विशेष धन्यवाद दिया। साथ ही कार्यक्रम का समापन ग्रुप फोटो सेशन के साथ हुआ।
फोटो गैलरी
ये भी पढ़े : Foundation course day-11 – समूह अध्ययन और समूह गतिशीलता के विचारों और दृष्टिकोणों से सीखने का मिलता है अवसर…