October 14, 2024

रावतपुरा फार्मेसी कुम्हारी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

0
placement drive

कुम्हारी। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कुम्हारी में श्री राम मेडिकल स्टोर होलसेल & रिटेल डीलर ने फार्मेसी डिप्लोमा के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। कैंपस ड्राइव में युवाओं का चयन साक्षात्कार के आधार व वेकन्सी के अनुरूप पर किया गया । इस कार्यक्रम की जानकारी फार्मेसी करियर डेवलपमेंट सेंटर के पदाधिकारी ओम प्रकाश त्रिपाठी, डॉ प्रीती गुरनानी , अलंकार श्रीवास्तव , सुधीर साहू व आस्था वर्मा ने दी।

डॉ जे के उपाध्याय , उपाध्यक्ष, श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ने सभी चयनित विधार्थियो को शुभकामनाये दी।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े