October 14, 2024

लॉरियस अवॉर्ड : नोवाक जोकोविच बने पांचवीं बार श्रेष्ठ खिलाड़ी…

0

मेड्रिड। खेल जगत के व्यक्तियों और टीमों को साल भर की खेल उपलब्धियों के लिए लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स दिया जाता है । जिसमें नोवाक जोकोविच सर्बिया के टेनिस स्टार को इस वर्ष भी श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुने गए हैं। जिसने पांचवीं बार प्रतिष्ठित लॉरियस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है। इसी के साथ उन्होंने स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है। फेडरर को भी पांच बार वर्ष का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना जा चुका है। जोकोविच जरूर श्रेष्ठ खिलाड़ी बने, लेकिन आकर्षण का केंद्र पहली बार विश्व चैंपियन बनने वाली स्पेन की महिला फुटबाल टीम और उसकी स्टार फुटबालर एइटाने बोनमाती रहीं। यह वही स्पेनिश महिला फुटबाल टीम है, जो फीफा विश्वकप के पुरस्कार समारोह के दौरान विवादों में आई थी।

लॉरियस अवार्ड्स का इतिहास

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स एक वार्षिक पुरस्कार समारोह होता है जो खेल जगत के व्यक्तियों और टीमों को साल भर की खेल उपलब्धियों के साथ सम्मानित किया जाता है। जिसकी स्थापना 1999 में लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के संस्थापक संरक्षक डेमलर और रिचमोंट द्वारा की गई थी । इसे इसके वैश्विक साझेदार मर्सिडीज-बेंज , आईडब्ल्यूसी शैफहाउसेन और मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप का समर्थन प्राप्त है । पुरस्कार लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड के काम का समर्थन करते हैं, जो 40 से अधिक देशों में 160 से अधिक सामुदायिक परियोजनाओं का समर्थन करता है।


उद्देश्य

इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंसा, भेदभाव और नुकसान को समाप्त करने के लिए खेल की शक्ति का उपयोग करना है, और यह साबित करना है कि खेल में दुनिया को बदलने की शक्ति है। “लॉरियस” नाम ग्रीक शब्द लॉरेल से लिया गया है , जिसे एथलेटिक्स में जीत का पारंपरिक प्रतीक माना जाता है।

पहला समारोह 25 मई 2000 को मोंटे कार्लो में आयोजित किया गया था , जिसमें दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने मुख्य भाषण दिया था। 2020 तक , पुरस्कार प्रतिवर्ष आठ श्रेणियों में दिए जाते हैं, जिनमें कई विवेकाधीन श्रेणियों को अनियमित रूप से मान्यता दी जाती है। प्रत्येक पुरस्कार के प्राप्तकर्ता को दुनिया भर के विभिन्न स्थानों में आयोजित एक वार्षिक समारोह में कार्टियर द्वारा निर्मित लॉरियस प्रतिमा प्रदान की जाती है। 2020 तक , समारोह ग्यारह अलग-अलग शहरों में आयोजित किए गए हैं, और कम से कम 160 देशों में प्रसारित किए गए हैं।

नडाल को भी दिया गया पुरस्कार

अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोना बाइल्स को श्रेष्ठ वापसी के लिए वर्ष का खिलाड़ी चुना गया। रियल मैड्रिड के इंग्लिश फुटबालर जूड बेलिंघम को वर्ष का ब्रेकथ्रू अवॉर्ड मिला और राफेल नडाल के फाउंडेशन को खेलों में अच्छाई के लिए पुरस्कार मिला। नडाल के फाउंडेशन ने स्पेन और भारत में एक हजार कमजोर बच्चों की मदद की है।

पहली बार विजेता कब बने थे जोकोविच ?

जोकोविच ने 24 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने बीते वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन के खिताब जीते, जबकि विंंबलडन के फाइनल में उन्हें कार्लोस अल्कारेज के हाथों कड़े संघर्ष में हार मिली थी। जोकोविच ने इससे पहले 2012, 2015, 2016 और 2019 में यह खिताब जीता था। जोकोविच ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा कि उन्हें याद आ रहा है कि 2012 में 24 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार यह खिताब जीता था। 12 साल बाद फिर से यहां होना गर्व की बात है।

24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविक ने लॉरियस वर्ल्ड चैंपियन स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया। यह रिकॉर्ड 5वीं बार रहा जब नोवाक ने अपने नाम ये पुरस्कार किया जबकि स्पेन की फीफा वर्ल्ड कप विनर ऐटिना बोनमति पहली फुटबॉलर बनीं जिन्होंने लॉरियस स्पोर्ट्स वुमेन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े