हेल्थ के लिये क्यों जरुरी है तुलसी ?
औषधीय गुणों के कारण तुलसी का इस्तेमाल मेडिकल में किया जाता हैं।
तुलसी का इस्तेमाल सदियों से आयुर्वेद में किया जाता रहा हैं।
तुलसी विटामिन सी और जिंक से भरपूर होती हैं, जो इम्युनिटी बूस्टर के रूप में काम करता हैं।
सर्दी, खांसी को कम करता है, तुलसी में मौजूद कैम्फिन, सिनिओल और पुजेनॉल छाती में ठंड और तनाव को कम करता हैं।
कैंसर से बचने के लिये मददगार है, तुलसी में मौजूद फाइटोकेमिकल्स में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कैंसर से बचाते हैं।
तनाव और थकान होती है कम, तुलसी ड्रिंक पीने से तनाव और थकान दूर करने में मदद मिलती हैं।
और भी स्टोरीज के
लिए क्लिक करे श्री रावतपुरा टाइम्स।