कैंपस टू कॉरपोरेट’ में विद्यार्थियों ने जाना कैंपस सेलेक्शन का तरीका

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेनर सचिन कुम्भोजे व विश्वजीत कासिद ने तकनीकी के साथ सॉफ्ट स्किल्स में दिया प्रशिक्षण

छात्र-छात्राओं को बताया कि आप अपने इंटरेस्ट एरिया को पहचान कर उस फील्ड में अपने करियर का लक्ष्य बनाये तभी आप उस फील्ड में बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं ।

कम्युनिकेशन के महत्व को समझाते हुए कहा कि जब छात्रों का कैंपस सेलेक्शन होता है तब सेलेक्शन केवल एक ही प्रश्न पर निर्भर करता है

नर्सिंग और फार्मेसी में करियर की क्या संभावनाएं हैं, अलग अलग क्षेत्रों में कौन सी स्किल चाहिए, इंटरव्यू की तैयारी कैसी की जाये |

 रिज्यूमे कैसे बनाये जाये इस पर मॉक इंटरव्यू से अभ्यास भी कराया गया

कार्यक्रम के अंत में गेस्ट सचिन कुम्भोजे व विश्वजीत कासिद को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

वाईस चेयरमैन डॉ जे के उपाध्याय ने सफल कार्यक्रम के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

और भी स्टोरीज के    लिए क्लिक करे     श्री रावतपुरा टाइम्स

https://sritimes.in/web-stories/do-you-get-enough-sleep/