क्या आप जानते है यह रोचक तथ्य ?

स्कूल की बस का रंग पीला क्यों होता है ? क्योकि इन्सान की आँखों को किसी और रंग की तुलना में पीला रंग सबसे जल्दी दिखता है, यह रंग अँधेरे और कोहरे में भी आसानी से दिख जाता है, जिससे दुर्घटना आदि का बचाव हो जाता है ।

स्पेन दुनिया का पहला ऐसा देश है, जहाँ प्रतिदिन अख़बार कपड़े पर छपता है कागज पर नहीं ।  इस अख़बार को आप पढ़ने के साथ -साथ पहन भी सकते है। साथ ही अपनी डिज़ाइन के पसंद के अनुसार ले भी सकते है ।

सिंगापुर में ट्रेन स्टेशन पर बायो - वेक्टर सिस्टम लगाए गये है , जो प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद गंदगी को पहचानकर खुद ही सफाई शुरू कर देते है । यह तकनीक स्वचालित और स्मार्ट सफाई का बेहतरीन उदाहरण है ।

रविवार की छुट्टी 10 जून 1890 से लागु किया,  क्योकि ब्रिटिश अधिकारी और कर्मचारी पहले ही रविवार को छुट्टी लेते थे। भारतीय श्रमिकों को लगातार काम करना पड़ता था। जिसको देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता नारायण मेघाजी लोखंडे ने मुद्दा उठाया । जिसको ध्यान में रखते हुए ब्रिटिश सरकार ने रविवार को भारतीय श्रमिकों के लिए भी छुट्टी घोषित की।

डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम से एक छात्र ने पूछा था, "सर, जीवन में सबसे आसान और सबसे कठिन चीज़ क्या है?" डॉ. कलाम ने उत्तर दिया: "गलती (Mistake)"उन्होंने कहा कि यह दूसरों के द्वारा की गई गलती को देखना आसान होता है, लेकिन अपनी खुद की गलती को पहचानना और स्वीकार करना सबसे कठिन होता है। यह उत्तर उनके जीवन के अनुभव और आत्ममूल्यांकन के महत्व को दर्शाता है।

एक ही समय पर दोनों हाथों से लिखने की योग्यता को 'Ambidexterity'कहते है यह योग्यता सिर्फ 1 % लोगों में पायी जाती है । यह देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद में थी जो एक ही समय पर दोनों हाथों से लिख सकते थे ।

Visit our all Web-stories