March 26, 2025

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के छात्र 72वें भारतीय फार्मास्युटिकल कांग्रेस के शैक्षिक दौरे पर…

0
WhatsApp Image 2023-01-24 at 12.04.02 PM

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के छात्रों और संकाय सदस्यों ने 72वीं भारतीय फार्मास्युटिकल कांग्रेस में भाग लिया है, जो 20-22 जनवरी, 2023 को राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर, विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज्ञान और विचारों के आदान-प्रदान के लिए देश के विभिन्न हिस्सों के शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, उद्योगपतियों और विशेषज्ञों को एक साथ लाना था।

Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में हुआ प्लेसमेंट,छात्रों को मिला साल का 8 लाख पैकेज ऑफर…

इस कार्यक्रम के दौरान, छात्रों ने विभिन्न भारतीय फार्मास्युटिकल वैज्ञानिकों के व्याख्यानों में भाग लिया और फार्मा एक्सपो का दौरा किया। इस शैक्षिक दौरे को भेषज विज्ञान के क्षेत्र में विकास के बारे में जागरूकता के लिए हाल के रुझानों पर एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया गया। इस सम्मेलन में डॉ. विजय सिंह (प्रिंसिपल), डॉ. वीना सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर), नागेंद्र भुवने (एचओडी) और अंजू अनंत ने अपने शोध कार्य प्रस्तुत किए। इनके अलावा बी.फार्मा तृतीय वर्ष के सच्चिदानंद पांडा, होमराज साहू, कमलेश साहू, केशव कुमार, चंद्रशेखर देवांगन, जयदेव साहू, साहिल खान और रुष्टम साहू आदि ने भी शोध कार्य पोस्टर प्रस्तुति में भाग लिया।

Read More:-एसआरआई नर्सिंग में आयोजित किया न्यूट्रिशन प्रोग्राम, छात्रों ने कार्बोहाइड्रेट एवं एंटीनेटल डाइट दी जानकारी…



 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े