October 10, 2024

श्री रावतपुरा सरकार कुम्हारी कैंपस के छात्रों ने किया 2 दिवसीय दौरा…

0

श्री रावतपुरा सरकार कुम्हारी कैंपस में मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, रविशंकर कॉलेज ऑफ एजुकेशन और श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट संस्थान के छात्रों के लिए 2 दिवसीय दौरा रखा गया | जिसमे पहले दिन नर्सिंग के छात्रों को, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च हॉस्पिटल और फार्मेसी, बीएड छात्रों को श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी धनेली,आश्रम का दौरा कराया गया तथा दूसरे दिन फार्मेसी और बीएड छात्रों को, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च हॉस्पिटल और नर्सिंग के छात्रों को, श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी धनेली और आश्रम का दौरा कराया गया ।

इस 2 दिवसीय दौरे से कुम्हारी कैंपस के छात्रों को यह जानने का अवसर मिला कि हमारा श्री रावतपुरा सरकार कैंपस कितना विशाल और किस तरह से दूसरे कॉलेजो से अलग है, जिससे कि छात्रों के मन में, श्री रावतपुरा सरकार कैंपस को ले कर एक सकारात्मक सोच का निर्माण हुआ | इस 2 दिवसीय दौरे में, श्री रावतपुरा सरकार हॉस्पिटल और श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के स्टाफ और टीचर्स के द्वारा छात्रों के मन में उठ रहे करियर से संबंधित सवालो का जवाब और उनका भविष्य, श्री रावतपुरा सरकार कैंपस से निकलने के बाद कैसा रहेगा, इसके बारे में भी जानकारी दी गई, साथ ही साथ हमारे कैंपस में होने वाले प्लेसमेंट के बारे में भी बताया गया | जिससे कि छात्र अपनी पढ़ाई को और भी ज्यादा इंटरेस्ट के साथ पूरा कर सकें, और अपने आने वाले करियर को बेहतर बना सकें |


यह 2 दिवसीय दौरा कुम्हारी निदेशक डॉ. प्रीति गुरनानी मैम, नर्सिंग प्रिंसिपल डी. चेन्नमा भास्कर मैम और फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. अलंकार श्रीवास्तव सर के नेतृत्व में संपन्न हुआ | इसमे नर्सिंग, फार्मेसी और बी.एड के सभी फैकल्टी के साथ-साथ सभी छात्र भी शामिल रहें | अंत में श्री रावतपुरा सरकार अस्पताल और श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों के लिए रिफ्रेश्मन्ट का भी व्यवस्था किया गया और इस तरह श्री रावतपुरा सरकार कुम्हारी परिसर के छात्रों का 2 दिवसीय दौरा संपन्न हुआ |

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े