श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग शहडोल में खेल आयोजन का आखिरी दिन…
शहडोल: श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग शहडोल में खेल आयोजन का आखिरी दिन 28 फरवरी को रहा। जिसमें छात्रों के लिए कई खेलों का आयोजन संस्था द्वारा किया गया।
खेल आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के आखिरी दिन विजेता टीमों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
संस्था के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि इस तरह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाना प्रस्तावित है इससे छात्रों का शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है।