February 11, 2025

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के योग रिसर्च स्कॉलर हुए “राष्ट्रीय योगवीर सम्मान” से सम्मानित…

0

रायपुर।। छत्तीसगढ़ में योग को जन जन तक पहुंचाने और लाखों लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करने पर छत्तीसगढ़ के 11 योग वीरों को अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ, नई दिल्ली द्वारा योगवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान में छत्तीसगढ़ राज्य से श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के योग रिसर्च स्कॉलर एवं छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ के बिलासपुर सम्भागाध्यक्ष सत्यम तिवारी एवं विश्वविद्यालय के योग डिपार्टमेंट के पास आउट स्टूडेंट एवं छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ के बिलासपुर सम्भागाध्यक्ष अंकित दुबे, जिलाध्यक्ष बिलासपुर शहरी प्रियंका वर्मा एवं कुल 11 सदस्यों को लाजपत नगर नई दिल्ली में लाला लाजपतराय भवन के ऑडोटोरियम में योग के उत्कृष्ट “राष्ट्रीय योगवीर सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय आयुष मंत्री मुंजपारा महेंद्र भाई, जनार्दन मिश्रा सांसद रीवा, परम् पूज्य दीपांकर महाराष्ट्र, डॉ. ईश्वर वी बसवा रेड्डी डायरेक्टर योग संस्थान दिल्ली, योगगुरु मंगेश त्रिवेदी के हाथों से राष्ट्रीय योगवीरों को सम्मान से सम्मानित किया।

Read More:-अगर आप भी मोटापे से है परेशान और वजन तेजी से करना है कम तो जाने ये टिप्स…

प्रत्येक योगवीर,योग वीरांगना, योग सेनापति पूरे मनोयोग से अभ्यास करता है और आज भी 75 लाख लोगों को हृदय रोगो से बचाव हेतु योगाभ्यास कार्यक्रम में कार्यरत हैं। राष्ट्रीय योग-वीर सम्मान समारोह के माध्यम से ऐसे समस्त नि:स्वार्थ और कर्तव्य-परायणता के प्रतिमान छत्तीसगढ़ के योग शिक्षको को दिल्ली में सम्मानित होना अत्यंत गर्व का विषय है इसके साथ ही छात्रों का सम्मान विश्वविद्यालय परिवार के लिए भी गौरवान्वित क्षण है।

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो डॉ. एस. के सिंह, कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के योग रिसर्च स्कॉलर सत्यम तिवारी, अंकित दुबे, प्रियंका वर्मा को “राष्ट्रीय योगवीर सम्मान” से सम्मानित होने पर बधाई दी साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की…


Read More:-फोटोग्राफ़ी एक्सहिबिशन: श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के छात्र हुए फोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता में शामिल, छात्रों ने दिखाई अलग-अलग रचनात्मकता…

 


 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े