January 18, 2025

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग मंडला ने “विश्व स्तनपान दिवस” पर महिलाओं को किया जागरूक…

0

मंडला।। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग मंडला में “विश्व स्तनपान दिवस” मनाया गया। अगस्त माह का पहला सप्ताह हर साल विश्व स्तनपान दिवस (World Breastfeeding Week) के तौर पर मनाया जाता है जिसमें इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग मंडला की सभी बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम की छात्राओं के द्वारा “स्तनपान शिक्षित और समर्थन के लिए कदम उठाएं” (Step Up For Breastfeeding Educate and Support) थीम पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया।


 


Read More:-SRU : “भारत की अर्थव्यवस्था पर डिजिटलीकरण का प्रभाव” पर प्रो. आद्य प्रसाद पांडेय ने छात्रों को दी जानकारी…

छात्राओं ने थीम के अनुसार जिला चिकित्सालय मंडला की प्रसवोत्तर मां को स्तनपान शिशुओं के लिए कितना ज़रूरी और स्तनपान क्यों आवश्यक हैं उससे कौन- कौन से पोषक तत्व बच्चे को मिलते है और स्तनपान की तकनीकियों के बारे में जानकारी दी गई | साथ ही कुछ गतिविधियों जैसे पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं हैल्थ टॉक डेमोंस्ट्रेशन कोटेशन जैसी गतिविधियां से महिलाओं को जागरूक किया गया।

श्री रावतपुरा सरकार लोक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग मंडला के सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ को सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएँ दी…

Read More:-SRS स्कूल के बच्चों ने इंटर हाउस कॉम्पिटिशन में लिया हिस्सा, बनाया बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट…

 


 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े