December 8, 2024

श्री रावतपुरा सरकार संस्थान कुम्हारी ने मनाया गुरुपूर्णिमा पर्व, छात्रों को मिला गुरुवों का आशीर्वाद…

0

 कुम्हारी ।। जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर करता है। गुरु हमारे अंदर की अज्ञानता को मिटाकर ज्ञान का बीज बोते है। गुरु ही वह व्यक्ति है, जो हमारी सफलता पर प्रफुल्लितऔर हमारे कल्याण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देता है। गुरु दीपक की तरह निरंतर जलता है और हमारे जीवन में प्रकाश की किरणें बिखेरता है।

Read More:-बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में मनाया गया गुरुपूर्णिमा पर्व, दिखा श्रद्धा व विश्वास…

गुरु की महिमा और आस्था के प्रति श्री रावतपुरा सरकार संस्थान कुम्हारी शिक्षा संकाय में गुरुपूर्णिमा पर्व मनाया गया। संस्थान के अध्यक्ष श्री रविशंकर महाराज जी के आशीर्वाद से और संस्थान के उपाध्यक्ष श्री डॉ जे. के. उपाध्याय के करकमलों द्वारा यह पावन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के संचालक चंद्रकांत महोबिया, डिप्टी मैनेजर ओम त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ. प्रीति गुरनानी एवं b.ed तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्रों ने इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष महोदय का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Read More:-D.Pharma और B.Pharma के छात्रों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट, इंटरव्यू के माध्यम से हुआ चयन…

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने श्री रावतपुरा सरकार संस्थान कुमारी के सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ को गुरुपूर्णिमा पर्व के लिए शुभकामनाएं दी…



 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े