March 23, 2025

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन झाँसी में फ्रेशर छात्राओं के स्वागत में किया “आगाज कार्यक्रम” 

0
b368cc39-0edb-438c-82bd-22a28fe682c7

आरी (झाँसी ): श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी में फार्मेसी विभाग के स्टूडेंट्स ने ग्रांड पार्टी ‘‘आगाज 2023’’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ देव पूजन व दीप प्रज्ज्वलन करके प्रबंधक एस रजीओआई झाँसी ,प्राचार्य आई.टी.आई. , फार्मेसी संकाय प्राचार्य व शिक्षा संकाय प्राचार्या के द्वारा किया गया।

संस्थानिक छात्र छात्राओ के द्वारा स्वागत के क्रम में प्रबंधक, फार्मेसी प्राचार्य,आईटीआई प्राचार्य एवं शिक्षा संकाय प्राचार्या को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुये सास्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमें संस्थान के फार्मेसी संकाय के छात्र छात्राओ के द्वारा सोलो डांस किया गया जिसके बाद कार्यक्रम को और भी रोचक औऱ धमाकेदार बनाने के लिये छात्र छात्राओ के द्वारा लेजी नृत्य एवं ग्रुप डांस का प्रदर्शन किया गया जिसने दर्शको का मन मोह लिया ।


कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करते हुये फैशन रैंप बॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बी.फार्म प्रथम वर्ष की छात्रा वैष्णवी सिंह एवं छात्र आकाश परिहार ने अपनी वेषभूषा से सभी का मन मोह लेने के साथ मिस फ्रेशर एवं मि. फ्रेशर का खिताब जीता । कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाने हेतु बैलून-ग्लास गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बी.ए. छात्रा मोनिका शिवहरे एवं बी.फार्म छात्र शिवम शिवहरे बी.फार्मा प्रथम वर्ष के बलराम, हेमंत,आकांक्षा एवं अमन ने बाजी मारी ।

सास्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात संस्थानिक प्रबंधक डा.सत्येंद्र प्रताप सिंह जी ने छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये उन्हे इस भव्य कार्यक्रम के कुशल आयोजन हेतु शुभकामनायें प्रेषित की साथ ही उन्होने कहा कि आप लोगो के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन निश्चित ही आपमें नेतृत्व एवं कार्य के प्रति लगन एवं स्वतंत्र मनोभाव से कार्य करने को द्रष्टिगोचर करता हैं साथ ही श्री मान प्रबंधक जी द्वारा आज की प्रतियोगिता जिसमें फैशन रैंप बॉक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आकाश परिहार एवं वैष्णवी सिंह को क्रमश मि.फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर की ट्राफी भेंट करने के साथ जीत का ताज पहनाकर उनको सम्मानित एवं आशीर्वादित किया गया।

अंत में कार्यक्रम को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सफल बनाने में अहम भूमिका का निर्वाहन करने वाले छात्र छात्राओ, छात्र-छात्रा कार्डिनेटर अभिषेक सिंघल,ध्रुव अग्रवाल, साक्षी यादव, श्रेयांश रावत, सचिन यादव, सचिन सिंह, जतिन, ऋषभ प्रजापति के साथ समस्त छात्र छात्राओ एवं उनके स्टॉफ का आभार फार्मेसी प्राचार्य जी द्वारा दिया, इस अवसर पर शिक्षा संकाय, आईटीआई संकाय, एवं फार्मेसी संकाय का स्टॉफ एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहें ।

 

Photos

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े