October 14, 2024

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत विभिन्न विधाओं के जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया आयोजन, बच्चों में दिखा विशेष उत्साह…

0

रायगढ़ : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देश के अनुसार बच्चों में विज्ञान को रुचिकर बनाने तथा वैज्ञानिक अभिरुचि जागृत करने लिए रायगढ़ में जिला स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत चार विधाओं के कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस कार्यक्रम में अविभाजित रायगढ़ जिले के 9 विकास खंडों से प्रत्येक गतिविधि में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में माध्यमिक एवं सेकेंडरी स्तर के विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, माध्यमिक स्तर इन प्राथमिक स्तर कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता, माध्यमिक एवं सेकेंडरी स्तर के विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता तथा बुक मेला का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल एवं सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव की उपस्थिति ने बच्चों में एवं उनके मार्गदर्शन शिक्षकों में एक नया ऊर्जा का संचार किया।

कलेक्टर ने बच्चों से किया प्रश्नोत्तरी

कलेक्टर रायगढ़ द्वारा कार्यक्रम के सभी मॉडल एवं प्रोजेक्ट का गहन अवलोकन किया गया। बच्चों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछ कर उत्साह वर्धन किया गया। कलेक्टर ने कई मॉडल को ग्रामीण जन से बात कर उन्हें जागरूक करने की सलाह दी गई। तथा इसे कई गांव में जनता के बीच में प्रदर्शित करने की भी सलाह दी, और इस कार्य की जिम्मेदारी सीईओ जिला पंचायत के महोदय को दी गई। कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी बी बाखला जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र चौधरी तथा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के जिला नोडल अधिकारी आलोक स्वर्णकार भुवनेश्वर पटेल, भूपेंद्र पटेल, एडीपीओ जे के राठौर, बीआरसी मनोज अग्रवाल,व्याख्याता बीर सिंह, राजकमल पटेल, आशीष रंगारी उपस्थित रहे।


ओपन विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करने का दिया सलाह

विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का अवलोकन करने के बाद कलेक्टर रायगढ़ ने निकट भविष्य में वाद विवाद तथा ओपन विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित करने की सलाह भी दी। कलेक्टर ने प्रत्येक बच्चों से व्यक्तिगत रूबरू होते हुए, सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने सहभागिता दी। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थिति बच्चों में उत्सुकता, उत्साह एवं ऊर्जा का संचार किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विकासखंड शिक्षा अधिकारी , बीआरसी नटवर स्कूल की प्राचार्या रूबी वर्गीस, राजेंद्र, विकास मिश्रा, गायत्री स्वर्णकार, सीमा पटेल, शिल्पी घोष, मेघा अग्रवाल बी एल गुप्ता, विजय अग्रवाल, सौरभ पटेल, विष्मिता मिश्रा रहे ।

कार्यक्रम के अंत में सभी विधाओं में गतिविधियों में प्रथम ,द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी जिला मिशन समन्वयक, एवं जिला नोडल जिला नोडल राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के द्वारा सर्टिफिकेट तथा मोमेंटो प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी गई।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े