श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा “छत्तीसगढ़ कल, आज और कल” विषय पर विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन…

रायपुर।।श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संकाय के समाज कार्य विभाग द्वारा “छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर “छत्तीसगढ़ कल, आज और कल” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर किया गया।
राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक श्री योगमय प्रधान ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुये छत्तीसगढ़ के महापुरुषों जिसमे पंडित सुंदरलाल शर्मा, खूबचंद बघेल, ठाकुर प्यारेलाल सिंह, शहीद वीर नारायण सिंह के योगदान को याद करते हुये छत्तीसगढ़ क्यों अभी तक विकास के उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाया है जिसे अब तक कर लेना चाहिए था। बावजूद इसके छत्तीसगढ़ अपने आपमें बहुत ही महत्वपूर्ण राज्य है।
उपकुलसचिव श्री एम. के. सिंह ने अपने वक्तब्या में बताया कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है और छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने समय के महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं को समुचित उपयोग करने को कहा साथ ही पुस्तकालय में अध्ययन पर जोर के साथ छात्रों को राजनीतिक समझ बढ़ाने की तरफ इंगित किया।
इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री शिशिर ने अपने वक्तब्या में बताया कि छत्तीसगढ़ महापुरुषों की धरती रही है। गुरुघासीदास जैसे संत यहाँ पैदा हुये और बुद्ध जैसे महान दार्शनिक ने इसे चुना। यह पावन धरती है। इतिहास के पन्ने संघर्ष के गवाह होते हैं। उनमें दर्ज तारीखें सिर्फ तारीखें ही नहीं होती बल्कि वह हमें याद दिलाती हैं कि हम जिस समय में जी रहे हैं, उसके लिए कितने लोगों ने बलिदान दिया।
Read More:-PhD होल्डर दादी : कोई भी डिग्री उम्र की मोहताज नही
आभार उद्बोधन में समाज कार्य के सहायक प्रोफेसर डॉ. नरेश गौतम ने बताया कि किसी भी राज्य या राष्ट्र निर्माण सिर्फ ईंट, पत्थर और रेखाओं के खींचने से नहीं होता है बल्कि उसके लिए हम की भावना का होना आवश्यक है। छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्य है। जिनके पास ज्ञान की अपार श्रंखला है। जिससे हमें सीखने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ यदि विकास में हाशिये पर है तो उसका सिर्फ यही कारण है कि उसके पास अपार प्राकृतिक सम्पदा है। इसी के साथ उन्होंने उपकुलसचिव श्री एम. के. सिंह का आभार प्रकट किया और सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। अंत में खेलन राम देवांगन और विभांशी तिवारी के साथ सभी ने राज्य गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया।
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम ,कुलपति प्रो. एस. के . सिंह और कुलसचिव डॉ सौरभ के. शर्मा ने सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी |
Read More:-BREAKING NEWS :LPG गैस सिलेंडर के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी …